प्रार्थना पत्र वास्ते रिलीज / अवमुक्त किए जाने
मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या _____
हीरो स्प्लेंडर प्लस इंजन नंबर_____
चेचिस संख्या _ अंतर्गत धारा 207 M V ACT
थाना मनकापुर में निरुद्ध
श्रीमान जी
सादर निवेदन है कि प्रार्थी वाहन संख्या ____का पंजीकृत वाहन स्वामी है दिनांक ____को प्रार्थी का भाई अपने मोटरसाइकिल से _____जा रहा था कि रास्ते में अंतर्गत थाना क्षेत्र ___ की स्थानीय थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी के भाई को रोक लिया गया और वाहन प्रपत्र मांगे गए । प्रार्थी द्वारा डी एल मूल एवं अन्य प्रपत्रों की छाया प्रति प्रेषित की गई परंतु वाहन चेकिंगकर्ता टीम द्वारा प्रार्थी के भाई से मूल प्रपत्र ना दिखाने की ऐवज में ₹5000 मांगे गए । जब प्रार्थी ने उक्त धनराशि देने में असमर्थता जाहिर की तो स्थानीय थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी का वाहन 207 एमबी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कोई प्रपत्र ना दिखा पाने के कारण सीज कर दिया गया । प्रार्थी का वाहन थाना परिसर में खुले आसमान के नीचे खड़ा है। खुले आसमान के नीचे खड़े होने के कारण वाहन का रंग रोगड़ और कल पुर्जे खराब हो जाने की पूर्ण संभावना है ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी का वाहन अवमुक्त किए जाने की कृपा करें।