न्यायालय श्रीमान किशोर न्याय बोर्ड महोदय, गोंडा
प्रार्थनापत्र वास्ते घोषित किये जाने किशोर
श्रीमान जी,
सादर निवेदन है कि प्रार्थी अपचारी का पिता है। किशोर की जन्म तिथि _____ है जो कि किशोर के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में दर्ज है। चुकी कथित घटना दिनांक_____ की है। इस प्रकार उक्त घटना के समय किशोर की आयु __ वर्ष __ माह__दिन पायी जाती है। जिससे अपचारी को किशोर घोषित किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
अत: श्री मान जी से निवेदन है कि प्रार्थी का प्रार्थनापत्र स्वीकार करके अपचारी को किशोर घोषित किया जावे ।
प्रार्थी