क्रिमिनल या दीवानी संबंधित मामलों में विधिक परामर्श या सहायता के लिए, संपर्क करें @ 📞 90-44-88-1445, Advocate Rahul Goswami (District and Session Court Gonda)

Recently Uploded

प्रार्थना पत्र वास्ते तलब किए जाने प्रगति रिपोर्ट । प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट

 प्रार्थना पत्र वास्ते तलब किए

 जाने प्रगति रिपोर्ट । 

प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 


महोदय


सविनय निवेदन है कि प्रार्थी मुकदमा उपरोक्त मे वादी मुकदमा हैं। प्रार्थी ने समक्ष मा० न्यायालय अंतर्गत धारा 173(4) BNNS प्रार्थना पत्र  प्रस्तुत किया जिस पर संज्ञान लेकर न्यायालय श्रीमान ने दिनांक _____को अपने आदेश में  15 कार्यदिवस के भीतर प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश पारित किया था किन्तु न्यायालय श्रीमान जी के आदेश को नजर‌अंदाज कर आजतक पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा घोर लापरवाही करते हुए जांच रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है. जिस कारण न्यायालय श्रीमान जी द्वारा पारित आदेश दिनाकितं. ______ के अनुपालन मे सम्बंधित पुलिस अधीक्षक से जाच आख्या शीघ्रतिशधि तलब किया जाना नितान्त आवश्यक है ।


                          अतः सादर प्रार्थना है प्रार्थी के हित को देखते हुए प्रारम्भिक जांच आख्या तलब किया जाना की कृपा करें।